बुधवार, जुलाई 14, 2021

( ** बारिश ** )

छम छम करती बारिश आई

मौसम की ये पहली बारिश 

कानों में रस घोल रही है 

तन-मन भीगे डोल रहे है

मिट्टी की सोंधी सी खुशबू

गर्मी से राहत देती ये बारिश

मौसम सुहाना कर देती बारिश

बच्चे, बूढ़े या हो नोजवान

बारिश का मजा लेता हर इंसान

कागज़ की कश्ती चलाते बच्चे

कही चाय पकौड़ी ने बाँधा समा है

प्रकृति ने ली अंगड़ाई 

पत्ती पत्ती झूम रही है

पँछी खुशी से चहक रहे है 

डाली डाली फुदक रहे है

बारिश का ये मौसम सुहाना

खुशहाली लाता जीवन में

किसानों के चहरे खिल उठे है

अब हरियाली छाएगी खेत मेरे लहराएंगे 

बारिश ने सबको प्रसन्न किया है

                ✍️ मीता लुनिवाल ( जयपुर, राजस्थान )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव के प्रतिभागी रचनाकार सम्मानित।

पुनीत अनुपम ग्रुप द्वारा लोगों को स्नेह के महत्व और विशेषता का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन स्नेह ध्येय सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया...